छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती के अलावा अपने अभिनय को लेकर भी जानी जाती हैं। (Image: instagram karishmaktanna)अभिनेत्री करिश्मा तन्ना टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। (Image: instagram karishmaktanna)करिश्मा को पिछली बार फिल्म संजू में मुख्य भूमिका में देखा गया था। (Image: instagram karishmaktanna)इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। (Image: instagram karishmaktanna)हालांकि, बाद में वह लंबे समय कर पर्दे से गायब रही हैं। (Image: instagram karishmaktanna)अब करिश्मा ने फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुलासा किया और बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा था। (Image: instagram karishmaktanna) अभिनेत्री ने कहा कि इतना सब होने के बाद वह डिप्रेशन फेज में चली गई थी। उन्हें लगने लगा था कि अब जीवन में कुछ भी करने के लिए नहीं है। उन्हें यह भी नहीं पता था कि आखिर उन्हें अपने करियर के साथ क्या करना है।’ (Image: instagram karishmaktanna)