-
बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस का बहुत खयाल रखते हैं। आए दिन इन स्टार्स को जिम में पसीना बहाते हुए फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ऐसे में ये स्टार्स अपने लिए पर्सनल फिटनेस ट्रेनर्स भी रखते हैं। तो चलिए जानते हैं ये सितारें अपने जिम ट्रेनर्स को कितनी फीस देते हैं।
-
Aamir Khan
सत्यजीत चौरसिया आमिर खान को जिम में ट्रेनिंग देते हैं, जो एक सेशन के लिए 10,000 से 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। (Source: @fitnesswithsatya/instagram) -
Alia Bhatt
आलिया भट्ट की जिम ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला हैं। एक्ट्रेस उन्हें हर महीनें 45,000 रुपये की फीस देती हैं। (Source: @yasminkarachiwala/instagram) -
Bipasa Basu
बिपासा बसु भी ट्रेनर यास्मीन को 45 हजार रुपए प्रति माह फीस देती हैं। (Source: @yasminkarachiwala/instagram) -
John Araham
जॉन अब्राहम घर पर पर्सनल ट्रेनिंग के लिए अपने ट्रेनर विनोद चन्ना को 3.5 लाख से 5 लाख तक फीस देते हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram) -
Kangana Ranaut
कंगना रनौत अपनी ट्रेनर यास्मीन को 45,000 रुपए फीस देती हैं। (Source: @yasminkarachiwala/instagram) -
Kareena Kapoor Khan
नम्रता पुरोहित करीना कपूर खान को ट्रेनिंग देती हैं। इसके लिए करीना उन्हें हर महीने 65,000 रुपये की फीस देती हैं। (Source: @namratapurohit/instagram) -
Saif Ali Khan
सैफ अली खान को पायल गिडवानी ट्रेनिंग देती हैं। वो एक सेशन के लिए 6000 रुपए लेती हैं। (Source: @payalmanish_yoga/instagram)
(यह भी पढ़ें: शांति की खोज में सारा अली खान! कश्मीर की वादियों में दुआ करती आईं नजर)