-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर खबर है कि उनकी संसद सदस्यता रद्द हो सकती है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से सांसद कंगना रनौत के निर्वाचन को हिमाचल हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है। याचिका में कंगना की संसद सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। (@kanganaranaut/Insta)
-
इस याचिका पर हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस भी जारी कर दिया है और 21 अगस्त तक उनसे जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कंगना रनौत की अगली फिल्म इमरजेंसी है। इसी फिल्म में विक्की कौशल वाले किरदार सैम मानेकशॉ को एक एक्टर निभाते नजर आएंगे। (@kanganaranaut/Insta)
-
इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएंगी। ये फिल्म भारत में इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली सरकार में लगाई गई इमरजेंसी पर बेस्ड है। (@kanganaranaut/Insta)
-
इस फिल्म में अनुपम खेर भी हैं जो जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे। (@Anupam Kher/FB)
-
इमरजेंसी में श्रेयास तलपडे भी हैं जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, अशोक छाबड़ा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रोल में होंगे। (@Shreyas Talpade/FB)
-
महिमा चौधरी इस फिल्म में पुपुल जयकर का किरदार निभाती दिखेंगी। जयकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की काफी करीबी दोस्त थीं। (@mahimachaudhry1/FB)
-
बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन इस फिल्म में सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे। उनसे पहले ये किरदार विक्की कौशल निभा चुके हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। (@Milind Soman/FB)
-
फिल्म में संजय गांधी का किरदार विशाक नायर निभा रहे हैं। (@nair.vishak/FB)
-
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक इस फिल्म में जगजीवन राम बने नजर आएंगे। इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दोनों ही कंगना रनौत हैं। सिनेमाघरों में ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। (@satishkaushik2178/FB)
