-
फिल्मी सितारे अपने लुक और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। इस वक्त कंगना रनौत अपनी एक महंगी चीज को लेकर सुर्खियों में हैं। (Photo: PTI) Actors Favourite Street Food: गोलगप्पों में बसती है कंगना रनौत की ‘जान’, जानिए शाहरुख – सलमान जैसे एक्टर्स का पसंदीदा स्ट्रीट फूड
-
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद संसद भवन में मानसून सत्र में भाग लेने पहुंची थीं। इस दौरान उनके हाथ में एक बैग भी नजर आया जो काफी यूनिक लग रहा है। (Photo: PTI)
-
कंगना रनौत का ये बैग इस वक्त काफी चर्चा में हैं। इस बैग की कीमत सामने आई है जो ये बताता है कि वाकई फिल्मी सितारों की लाइफ आम लोगों से काफी अलग होती है। (Photo: Kangana Updates/X)
-
क्योंकि, इतनी महंगी चीजें एक मिडिल फैमिली वाला व्यक्ति नहीं खरीद सकता है। खैर कंगना रनौत संसद जाते हुए ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। लेकिन उनका बैग उनके लुक में चार चांद लगाते नजर आया। (Photo: Kangana Updates/X)
-
इस दौरान कंगना रनौत कॉटन की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सिंपल साड़ी के साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज मैच किया था। (Photo: PTI)
-
कंगना रनौत के इस बैग के बारे में बात करें ये फ्रेंच का लग्जरी ब्रांड हर्मीस का हैंडबैग है जिसकी कीमत लाखों में है। (Photo: PTI)
-
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत इस हैंडबैग के साथ नजर आईं हो। इससे पहले भी वो संसद भवन में इस बैग के साथ देखी जा चुकी हैं। (Photo: Kangana Updates/X)
-
फ्रेंच के लग्जरी ब्रांड हर्मीस के इस बैग की कीमत hermes.com वेबसाइट के अनुसार करीब 4, 25,384 रुपये है। (Photo: Kangana Updates/X)
-
वहीं, आज कंगना रनौत संसद भवन पिंक कलर की साड़ी में पहुंची जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज मैच किया था और साथ ही ये लग्जरी बैग भी कैरी किया था। (Photo: Kangana Updates/X) संसद में इंडियन ड्रेस में ही क्यों नजर आते हैं अधिकतर सांसद, क्या भारतीय संसद में भी है कोई ड्रेस कोड?
