-
Jammu Kashmir: इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सरकार में आने का रास्ता साफ हो गया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए यहां मुलाकात करने के बाद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की औपचारिक घोषणा कर दी। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Jammu Kashmir: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अपने आवास पर महबूबा के साथ 45 मिनट की बैठक के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए। उन्होंने राज्य में गठबंधन सरकार के गठन के बारे में घोषणा की। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Jammu Kashmir: महबूबा ने गतिरोध के विषयों को बताए बिना कहा कि दोनों दलों के बीच अहम मुद्दों पर आम सहमति बनी है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम को गठबंधन का एजंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सत्ता राज्य की जनता का दिलोदिमाग जीतने के लिए है। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Jammu Kashmir: दोनों दलों का कहना है कि अफस्पा और अनुच्छेद 370 पर मतभेद सहित सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। दोनों दलों ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम खासकर अनुच्छेद 370 और अफस्पा के संबंध में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Jammu Kashmir: शाह के आवास पर महबूबा के साथ पार्टी सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग भी मौजूद थे। पीडीपी ने भाजपा अध्यक्ष शाह को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया जबकि शाह ने महबूबा को शाल भेंट की। शाह से मिलते हुए बेग ने हल्के मूड में कहा कि मैं ऐसे राज्य से आ रहा हूं जहां स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। (फ़ोटो-पीटीआई)
-
Jammu Kashmir: यह पहली बार है जब राज्य विधानसभा के परिणाम 23 दिसंबर को घोषित होने के बाद से इतने लंबे समय तक राज्य में निर्वाचित सरकार नहीं बनी है। विधानसभा चुनावों में पीडीपी ने 28, भाजपा ने 25 और नेकां ने 15 सीटें जीती थीं। (कार्टून-रोहनित फोरे)
