-
फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए भारत में आए इंटरनेशनल एक्टर जैकी चेन के एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पैर छुए और खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताया। शिल्पा फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं यहां किसी एक्टर के लिहाज से या किसी योगा उत्साही के तौर पर नहीं आई हूं बल्कि मैं यहां उनकी फैन के तौर पर आई हूं। उन्होने कहा कि जैकी चैन को देखकर ही उन्होंने कराटे सीखना शुरू किया था। शिल्पा के अलावा और भी बॉलीवुड स्टार जैकी चैन से मिलने पहुंचे। जैकी चैन के साथ अपनी पिक्चर सबने सोशल सोइट पर शेयर की। (pic credit- instagram)
-
की चैन जल्द ही कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लेकर बिग बॉग-10 तक में दिखाई देंगे। सलमान खान जैकी चैन के फैन हैं इसलिए उन्होंने सोनू सूद से रिक्वेस्ट किया जैकी चेन बिग बॉस शो का हिस्सा बनें। सलमान खान और जैकी चैन ने साथ में पिक्चर में क्लिक कराई। (pic credit- instagram)
-
दिशा पटानी के साथ जैकी चैन। दिशा कुंग फू योगा में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं। (pic credit- instagram)
-
रवीना टंडन और जैकी चैन। (pic credit- instagram)
-
फिल्म की प्रेस कान्फेंस के दौरान सोनू सुद और शिल्पा शेट्टी। (pic credit- instagram)
-
जल्द जैकी चैन कपिल शर्मा शो पर भी बतौर गेस्ट नजर आएंगे। (pic credit- instagram)
-
टाइगर श्रॉफ खुद मार्शल आर्ट्स के प्रशंसक है ऐसे में उन्होंने भी जैकी चैन के साथ पिक्चर क्लिक करवाई। (pic credit- instagram)
