-
ICC World Cup: क्वॉर्टर फाइनल के नॉकआउट चरण में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर शान से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का।
-
ICC World Cup: भारत ने शानदार शुरुआत की और उसका पहला विकेट 75 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में गिरा। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
ICC World Cup: धवन के जाने के बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए कोहली भी तुरंत चलते बने। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
ICC World Cup: इसके बाद बल्लेबाजी के लिए रहाणे कुछ देर तक क्रीज पर टिके, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर सके। भारतीय टीम 115 के स्कोर पर रहाणे को भी गंवा दिया। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
ICC World Cup: चौथे विकेट लिए मैदान पर उतरे सुरेश रैना ने तेजी से 65 रन बटोरकर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर की ओर ला खड़ा किया। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
ICC World Cup: इसके बाद बैटिंग पावरप्ले में रोहित शर्मा और रैना ने जबर्दस्त पारी खेलते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर हल्ला बोला। हालांकि रैना 65 के निजी पर आउट हो गए। लेकिन रोहित की पारी जारी रही जिसकी बदौलत भारत 300 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही जो कि बांग्लादेश के लिए नाकाफी साबित हुआ। (स्रोत-रॉयटर्स)
