-
बॉलीवुड अब तक ऐसी कई फिल्में बना चुका है जो सच्ची घटना पर आधारित हैं। आज हम आपको सच्ची घटना पर आधारित कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल जिंदगी और सच्ची घटना पर आधारित है।
-
Special 26
साल 2013 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्पेशल 26’ की कहानी एक असली घटना पर आधारित है। यह फिल्म 1987 में मुंबई के त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी एंड संस ज्वैलर्स में हुई एक घटना पर बेस्ड है, जहां पर 26 लोगों ने CBI और इनकम टैक्स के छापे के नाम पर पूरी दुकान खाली कर दी थी। (Still From Film) -
IB71
12 मई 2023 को रिलीज हुई विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘IB71’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी भारतीय इंटेलिजेंस के एक खुफिया मिशन पर बेस्ड है, जिसकी मदद से भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराया था। (Still From Film) -
Airlift
साल 2016 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ भी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म साल 1990 में इराक-कुवैत युद्ध में फंसे एक लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने की सच्ची कहानी है। यह घटना तब की है जब इराक के सद्दाम हुसैन के शासन के दौरान कुवैत में बसे कुछ भारतीयों की मदद और भारत सरकार की पहल पर एयर इंडिया के विमान 59 दिनों में 488 उड़ानों के जरिए सभी भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लेकर लौटे थे। (Still From Film) -
Mrs Chatterjee vs Norway
17 मार्च 2023 को रिलीज हुई रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ एक सच्ची कहानी से प्रेरित है। यह फिल्म कोलकाता की रहने वाली सागरिका भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित है। शादी के बाद सागरिका अपने पति के साथ नॉर्वे में रहती थीं। साल 2011 में नॉर्वे सरकार ने इस जोड़े से उनके बच्चों की कस्टडी छीन ली थी और फॉस्टर केयर में भेज दिया था। दंपति ने अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। (Still From Film) -
No One Killed Jessica
साल 2011 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ की कहानी जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित है, जिसकी दिल्ली के टैमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (Still From Film) -
Raazi
साल 2018 में रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राजी’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी एक कश्मीरी महिला जासूस सहमत पर आधारित है, जिसने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान अपने पिता के कहने पर एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से शादी की थी ताकि वह वहां से जासूसी कर सके। सहमत ने अपनी सूझ-बूझ और हौसले के दम पर अपना बलिदान देकर देश प्रेम की मिसाल कायम की थी। (Still From Film) -
Rustom
साल 2016 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रुस्तम’ सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म 1959 में मुंबई के एक चर्चित मर्डर केस पर आधारित है। ये कहानी है एक नेवल अफसर केएम नानावटी की है, जिसने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी थी। (Still From Film) -
Sirf Ek Banda Kafi Hai
13 मई 2023 को रिलीज हुई मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है की कहानी वास्तविक जीवन से ली गई है और एक बहुत ही हाइप्रोफाइल केस पर आधारित है। इसकी कहानी जोधपुर में दिखाई गई है, जिसमें एक बहुत पॉवरफुल संत पर एक बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा था। संत को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। (Still From Film) -
Uri: The Surgical Strike
साल 2019 में रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म साल 2016 में कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर हुए अटैक पर आधारित है। पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जवाबी कार्रवाई के मद्देनर भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘मसान’ के पूरे हुए 8 साल, जीवन से जुड़े ये तीन अहम सीख देती है यह फिल्म)
