-
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान आज अपना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। (image: instagram suhanakhan2)
-
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सुहाना खान इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं। (image: instagram suhanakhan2)
-
उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन एक समय था जब सुहाना को अपने पिता शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी पसंद नहीं थी। (image: instagram suhanakhan2)
-
सुहाना खान ने साल 2018 में वोग को दिए एक इंटरव्यू में सुहाना ने बताया था कि ‘मुझे बहुत पहले ही अहसास हो गया था कि हमारी लाइफ बाकी लोगों से अलग है। मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरे पिता इतने पॉपुलर हों। वो मुझे जब स्कूल छोड़ने आते थे तब लोग हमें घूर रहे होते थे।’ (image: instagram suhanakhan2)
-
सुहाना ने आगे कहा कि ‘स्कूल में उन्हें मेरे पिता कहकर नहीं बुलाया जाता था। जो मैं चाहती थी। इससे मैं काफी कन्फ्यूज हो जाती थी। जब वो मुझे गले लगाते थे तो मैं उन्हें कार में पीछे धकेल देती थी। मुझे इस चीज से बहुत नफरत थी। इस चीज ने मुझे काफी सेल्फ कॉन्शियस बना दिया था। ‘ (image: instagram suhanakhan2)
-
सुहाना ने आगे बताया कि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि वह गलत थीं। (image: instagram suhanakhan2)
-
बता दें कि सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की वेब सीरीज ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। (image: instagram suhanakhan2)