-
एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी अपनी नेचुरल एक्टिंग से किरदारों में जान फूंक देते हैं और वह अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह बिना स्क्रिप्ट और डॉयलॉग्स पढ़े एक्टिंग करते हैं। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
एक्टर ने कहा, “मैं कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता और न ही मैं कभी कोई डॉयलग पढ़ता हूं क्योंकि मुझे डिस्लेक्सिया है।जब कोई डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट देता है तो मैं उन्हें पढ़ता नहीं, मैं उनसे इसे सुनाने के लिए कहता हूं। मैं उन्हें महसूस करता हूं और फिर अपने इमोशन को व्यक्त करता हूं।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी ने आगे कहा, “मैं बस यह जानने की कोशिश करता हूं कि स्क्रिप्ट में क्या है और फिर में उसे अपने अंदाज में पेश करता हूं। जब मैं डायलॉग सुनता हूं, तब मेरे लिए पढ़ना आसान हो जाता है। मैं उसे बेहतर ढंग से समझ सकता हूं।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
एक्टर ने आगे कहा, “इसके बाद मैं उसे एक्टिंग में कन्वर्ट करता हूं। डायलॉग्स को ऐसे बोलना चाहिए, जो पर्सनल लगे, न कि डायलॉग की तरह। बस मैसेज का सामने आना जरूरी है।” (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
बता दें, सनी ने इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उन्हें डिस्लेक्सिया था, जिसकी वजह से वह आज भी पढ़ नहीं पाते। यहीं वजह है कि वो पब्लिक स्पीच देने से भी बचते हैं, क्योंकि उसमें उन्हें टेलीप्रॉम्प्टर को देखकर पढ़ना पड़ता है और ये उनके लिए एक बड़ा टास्क होता है। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
-
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘गदर 2’ के बाद वो फिल्म ‘बाप’ और ‘सूर्या’ की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म ‘बाप’ में उनके साथ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। (Source: @iamsunnydeol/instagram)
(यह भी पढ़ें: बचपन में पॉकेट मनी बचाकर अंधों के स्कूल में कर दिया था दान, आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं श्रिया सरन)
