-
Dono Trailer Launch: सनी देओल (Sunny Deol) के दूसरे बेटे राजवीर (Rajveer Deol) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। राजबीर की डेब्यू फिल्म की एक्ट्रेस हैं अपने जमाने की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पालोमा ढिल्लों (Paloma)। फिल्म का नाम है दोनों।
-
4 सितंबर को राजवीर और पालोमा की फिल्म ‘दोनों’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
-
फिल्म निर्देशक हैं मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने।
-
बच्चों के डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल और पूनम ढिल्लों भी पहुंचे। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं।
-
कोएक्टर होने के साथ ही पूनम और सनी बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। यहां भी दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली।
-
सनी देओल और पूनम ढिल्लों जमकर मस्ती करते हुए कैमरे में कैद हुए।
-
अपने दोनों बेटों, करण और राजवीर के साथ सनी देओल।
-
फिल्म में ज्यादातर कलाकार युवा हैं। (All Photos: Indian Express)
