-
बॉलीवुड के 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' और 'बॉस' अक्षय कुमार एक बार फिर तैयार हैं बॉक्स ऑफिस पर अपना तहलका मचाने के लिए। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'गब्बर इज़ बैक' के ज़रिए अक्षय करप्शन पर वार करते दिखाई दे रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कृष द्वारा निर्देशित फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' में अक्षय कुमार और श्रुति हसन मुख्य भमिका में हैं। जबकि अन्य कलाकारों में सुमन तलवार, जयदीप अहलावत, सुनील ग्रोवर हैं। (फ़ोटो-बॉलवुडहंगामा.कॉम)
-
इस फिल्म में अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी करप्शन के खिलाफ गब्बर की जंग में उनके साथ हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह बात शायद ही आपको पता हो कि 'गब्बर इज बैक' करीब तेरह साल पहले बनी तमिल फिल्म रमाना का हिंदी रीमेक है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
करप्शन के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म 'गब्बर इज बैक' की कहानी। अक्षय कुमार इसमें ऐसे इंसान की भूमिका अदा कर रहे हैं जो करप्शन को हराने के लिए अपनी खुद की एक ऐसी आर्मी तैयार करता है और जो बिना किसी स्वार्थ के उनके साथ है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
