-
फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा रहते हैं। इन सितारों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ तक को मैनेज करने का काम इनके मैनेजर करते हैं। ये सितारे अपने मैनेजर को हर साल मोटी रकम देते हैं। (@poojadadlani02/Insta)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान अपनी मैनेजर को हर साल सैलरी के रूप में मोटी रकम देते हैं। आइए जानते हैं कौन कितनी मोटी रकम अपने मैनेजर को देता है? (@poojadadlani02/Insta)
-
शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी हैं जो उनके साथ पिछले 12 सालों से काम कर रही हैं। उनसे पहले पूजा दीपिका पादुकोण की मैनेजर रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा ददलानी को शाहरुख खान हर साल 9 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर देते हैं। वहीं, पूजा के पास कुल करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्ति है। (@poojadadlani02/Insta)
-
प्रियंका चोपड़ा की भी मैनेजर अंजुला आचार्य मोटी फीस चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजुला हर साल करीब 6 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। (@anjula_acharia/Insta)
-
करीना कपूर खान की मैनेजर पूनम दमानिया उनके साथ काफी लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी मैनेजर को करीब 3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देती हैं। (@poonamdamania/iNSTA)
-
अक्षय कुमार के मैनेजर का नाम जेनोबिया खोला है जो बॉलीवुड के महंगे मैनेजर में से एक हैं। अक्की अपनी मैनेजर को हर साल करीब 2.5 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं। (@zenobia.kohla/Insta)
-
रणवीर सिंह भी अपने मैनेजर को मोटी सैलरी देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह अपनी मैनेजर सुजैन रोड्रिगेज को हर साल 2 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं। (@susanrodrigues23/Insta)
