-
एक हीरो बड़े परदे पर अक्सर नेगेटिव रोल को निभाने से बचता है लेकिन संजय दत्त ने इस भ्रम को तोड़ दिया। अभिनेता ने खलनायक से लेकर अग्नीपथ तक जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार को बखूबी से निभा सकते हैं। संजय दत्त 65 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके 7 विलेन वाले रोल के बारे में जिससे उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। (Sanjay Dutt/FB)
-
साल 1993 में संजय दत्त की फिल्म ‘खलनायक’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वो नेगेटिव रोल में भी दर्शकों के दिलों में बस जाएंगे। इस फिल्म में अभिनेता बलराम ‘बल्लू’ प्रसाद बने थे जिसे लोग आज भी याद करते हैं। (Prime Video)
-
साल 2009 में आई फिल्म अलादीन में संजय दत्त रिंग मास्टर के किरदार में नजर आए थे। (Prime Video)
-
साल 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना के किरदार को भला कौन भूल सकता है। संजय दत्त के इस नेगेटिव रोल भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। (Netflix)
-
पानीपत साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त ‘अहमद शाह अब्दाली’ के रोल में नजर आए थे। (Sanjay Dutt/FB)
-
केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में ‘अधीरा’ बने संजय दत्त ने अपने इस खलनायक वाले किरदार को बखूबी से निभाया था। (Sanjay Dutt/FB)
-
शमशेरा में संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में नजर आए थे। फिल्म तो नहीं चली लेकिन उनके रोल को खूब पसंद किया गया। (Prime Video)
-
साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म लियो में संजय दत्त का नेगेटिव रोल था। अभिनेता इसमें एंटनी दास के किरदार में नजर आए थे। (Netflix)
-
साउथ की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में संजय दत्त एक दमदार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। (Sanjay Dutt/FB)