-
CWC 2015: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का लीग चरण ख़त्म हो चुका है और शीर्ष आठ टीमें क्वॉर्टरफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। वैसे तो अभी तक के मैचों में कई टीमों के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने में नाकामयाब हुए हैं।
-
CWC 2015: इस सूची में पहला स्थान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का है। वैसे तो भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह दोनी के नेतृत्व में लीग चरण के सभी छह मैचों में जीत दर्ज कर एक नया कीर्तिमान रचा, लेकिन अभी जडेजा अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने अभी 6 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं, जबकि कुल 18 रन बनाए हैं। (स्रोत-एपी)
-
CWC 2015: दूसरे स्थान पर हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक। उन्होंने अभी तक 53 रनों का योगदान दिया है जो कि टीम के लिए बेहतर नहीं है। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
CWC 2015: ऑस्ट्रेलिया ने लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनके भी काफी खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यह चाहता होगा कि बाकी मैचों में उनके सभी खिलाड़ी मैदान में बेहतर करें। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
CWC 2015: दोहरा शतक मारकर दुनिया में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाने वाले रोहित शर्मा को वर्तमान में सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है, ख़ासकर वे जिस अंदाज़ से बल्लेबाजी़ करते हैं, उसकी तारीफ तो कई विशेषज्ञों ने भी की है। लेकिन भारत के इस सलामी बल्लेबाज़ के बल्ले से अभी तक सिर्फ दो अर्द्धशतक निकले हैं जो कि उनके औसत प्रदर्शन को दिखाता है। (स्रोत-रॉयटर्स)
-
CWC 2015: अपने गगनचुंबी छक्कों के लिए मशहूर पाकिस्तान के बूम-बूम शाहिद आफरीदी भी अभी तक बल्लेबाज़ी का जौहर दिखाने में नाकाम रहे हैं। इतना ही नहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने केवल दो विकेट हासिल किए हैं। (स्रोत-एपी)