-
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सुपरस्टार शाहरुख खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। लगभग 17 साल बाद वह इस इवेंट को होस्ट करते नजर आए। (Photo Credit: Filmfare/Insta)
-
इस दौरान उनके साथ मनीष पोल, करण जौहर भी दिखाई दिए। अब इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (Photo Credit: Filmfare/Insta)
-
इसमें ‘लापता लेडीज’ अभिनेत्री नितांशी गोयल स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए जाते हुए नजर आती हैं। जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ती हैं, तो दूसरी तरफ से शाहरुख खान उन्हें लेने आते हैं। (Photo Credit: ?itanshi Goel/Insta)
-
नितांशी, किंग खान का हाथ पकड़ कर ऊपर चढ़ रही होती हैं, तभी एक्ट्रेस के पैर लड़खड़ा जाते हैं। (Photo Credit: ?itanshi Goel/Insta)
-
इस दौरान अभिनेत्री गिरने वाली होती हैं, लेकिन शाहरुख खान उन्हें संभाल लेते हैं और फिर एक्ट्रेस स्टेज पर चढ़ जाती हैं। (Photo Credit: ?itanshi Goel/Insta)
-
सिर्फ इतना ही नहीं, स्टेज पर चढ़ने के बाद शाहरुख खान एक्ट्रेस की ड्रेस में लगी ट्रेल को उठाकर उन्हें स्टेज पर छोड़ते हैं। (Photo Credit: ?itanshi Goel/Insta)
-
लोगों को शाहरुख खान का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। (Photo Credit: ?itanshi Goel/Insta)
-
बता दें कि 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में नितांशी गोयल को उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला। (Photo Credit: ?itanshi Goel/Insta)