-
पाकिस्तान और भारत के बीच की सिनेमा की दीवार अब धीरे-धीरे टूटने लगी है। लगभग 10 साल के अंतराल के बाद, भारतीय दर्शकों के लिए एक पाकिस्तानी फिल्म का इंतजार खत्म हो रहा है। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
इतने सालों बाद जो पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज होने वाली है उसका नाम है ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’। यह फिल्म पाकिस्तानी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक मानी जाती है। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
इस फिल्म के डायरेक्टर बिलाल लशरी, एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर इसके भारत में रिलीज होने की जानकारी शेयर की है। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
यह खबर खास इसलिए है क्योंकि साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
हालांकि, नवंबर 2023 में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के कलाकारों पर भारत में काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
यही वजह है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज होने के लिए 2 साल का इंतजार करना पड़ा। बता दें, ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को 12 अक्टूबर, 2022 में रिलीज किया गया था और यह 25 से अधिक देशों में धूम मचाने में सफल रही थी। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
इस फिल्म में पाकिस्तानी सिनेमा के जाने-माने स्टार्स फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा इस फिल्म में हमजा अली अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून, शफकत चीमा, अदनान जाफर, फारिस सफी, अहसान खान और बाबर अली जैसे कई सितारों ने काम किया है। यह फिल्म इस साल भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
-
आपको बता दें, फवाद और माहिरा दोनों ही स्टार्स पहले भारतीय सिनेमा में काम कर चुके हैं। फवाद जहां ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वहीं माहिरा ने शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (Still From Film The Legend of Maula Jatt)
(यह भी पढ़ें: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, ये 9 एक्टर एक ही फिल्म में निभा चुके हैं बाप-बेटे का किरदार)
