-
हर बार की तरह ये साल भी सबके लिए मिला जुला रहा। किसी को खुशियां हाथ लगीं तो किसी को कुछ गम भी मिले। टीवी इंडस्ट्री हमे हमेशा से एंटरटेन करती आई है। जितना हम टीवी शो को पसंद करते हैं उतना ही चहेते टीवी धारावाहिक में काम करने वाले एक्टर भी होते हैं। लेकिन इस साल कुछ चेहरे हमें छोड़ कर चले गए।
-
बड़े पर्दे पर फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की मां के किरदार में नजर आ चुकीं बेहतरीन एक्ट्रेस रीमा लागू इस साल हमें छोड़ कर चली गईं। उनका निधन 18 मई 2017 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ। रीमा का जब निधन हुआ तब वह स्टार प्लस के शो नामकरण में दादी (दयावंती मेहता) की भूमिका में नजर आ रही थीं।
-
टीवी होस्ट और मॉडल के रूप में पहचानी जाने वाली सोनिका चौहान की मृत्यु इस साल हुई। वह प्रो-कबड्डी लीग में होस्ट के रूप में नजर आ चुकी थीं। उनकी मृत्यु एक कार एक्सीडेंट के दौरान 29 अप्रैल को हुई।
-
फेमस एक्टर इंद्र कुमार ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत हार्टअटैक से 28 जुलाई को हुई थी। इंद्र कुमार सलमान खान के काफी करीबी दोस्त थे। वह बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी और फीयर फाइल्स जैसे टीवी शो में भी देखा गया।
-
टीवी शो महाकाली में नजर आने वाले एक्टर गगन कंग की मौत एक कार एक्सीडेंट के दौरान हुई। वह इस शो में देवराज इंद्र की भूमिका में दिखाई देते थे।
-
फेमस सिंगगिंग रिएलिटी शो सारेगामापा में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुके जैन अली भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। वह 21 जुलाई को अपने दोस्त के फ्लैट पर मृत पाए गए।
-
फिल्म रज्जो और मुंबई केन डांस साला में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की इस साल संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। कृतिका की लाश उनके फ्लैट पर मिली। वह एकता कपूर के टीवी शो में भी नजर आई थीं।
-
टीवी शो महाकाली के एक्टर अरिजीत लवानिया की मौत कार एक्सीडेंट में हुई। वह शो में नंदी के रूप में दिखाई देते थे। वह शूटिंग पूरी करके वापस मुंबई जा रहे थे उसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। (All Photo Source: Instagram)
