-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाई बजट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ग्लोबली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण के साथ ही कई और बड़े सितारे फिल्म के हिस्सा हैं जिनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। (@Prabhas /FB)
-
इसी फिल्म में कई बड़े सितारे कैमियो करते नजर आए जिसमें विजय देवरकोंडा से लेकर एस एस राजामौली तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इस फिल्म में कौन-कौन से बड़े सितारे कैमियो करते दिखें। (@Prabhas /FB)
-
‘कल्कि 2898 एडी’ में विजय देवरकोंडा का कैमियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें वो अर्जुन के किरदार में हैं। (@DVS_FAN/twitter)
-
वहीं, दुलकर सलमान भी कैमियो करते नजर आए। फिल्म में वो प्रभास के किरदार भैरवा के गार्जियन के रोल में दिखें। (@Sebastian_GMS/twitter)
-
फिल्म में साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक मृणाल ठाकुर का भी कैमियो देखने को मिल रहा है। इसमें वो दिव्या के रोल में हैं। (@Mrunal Thakur/FB)
-
साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर एस.एस. राजमौली का कैमियो रोल एक इनामी शिकारी का है जो भैरव यानी प्रभास के प्रतिद्वंद्वी के रूप में नजर आ रहे हैं। (@SS Rajamouli/FB)
-
इन सितारों के अलावा फिल्म में राम गोपाल वर्मा का भी कैमियो है। साथ ही केवी अनुदीप, श्रीनिवास अवसारला और एक्ट्रेस फारिया अब्दुल्ला भी कैमियो करती दिखीं। (@RGV/FB)
