-
बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपने चाइल्ड आर्टिस्ट्स को महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते देखा होगा। ये आर्टिस्ट एक तरफ जहां फिल्म की कहानी को आगे ले जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने शानदार अभिनय से काफी प्रभावित भी करते हैं। बॉलीवुड के टॉप सितारे भी इस बात से सहमत नजर आते हैं कि आज के चाइल्ड आर्टिस्ट्स में गजब की अभिनय क्षमता है। ये आर्टिस्ट्स बेहतरीन अभिनय के साथ ही शानदार डांस करना भी जानते हैं। बॉलीवुड फैंस के बीच आज इनका रुतबा किसी टॉप के सितारे से कम नहीं है। लोग इनको पहचानते हैं और इनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि ये चाइल्ड आर्टिस्ट्स कमाई के मामले में भी बॉलीवुड के टॉप सितारों को टक्कर देते हैं। आज हम ऐसे ही पांच चाइल्ड आर्टिस्ट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी फीस जानकर आप हैरान हो सकते हैं। तो चलिए देखते हैं इन चाइल्ड आर्टिस्ट्स की तस्वीरें और जानते हैं उनके मेहनताने के बारे में।
-
हर्षाली मल्होत्रा सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें लाखों रुपए मेहनताना दिया गया था। सात साल के चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए यह एक बड़ी कामयाबी थी।
-
दिया चलवाद अब तक बॉलीवुड की पिज्जा, किक और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 'रॉकी हैंडसम' के लिए उन्हें 25 हजार रुपए हर दिन मेहनताना दिया जाता था। दिया विज्ञापन शूट कराने के लिए हर दिन का 50-60 हजार रुपए चार्ज लेती हैं।
सारा अर्जुन फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। इस रोल के लिए उन्होंने लाखों रुपए का चार्ज लिया था। -
दर्शील फिल्म 'ढिशूम' और 'प्रेम रतन धन पायो' में काम कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें हर दिन 30 हजार रुपए का मेहनताना दिया गया था।
-
हर्ष मायर फिल्म 'आई एम कलाम' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। 'आई एम कलाम' की 21 दिन की शूटिंग के लिए उन्होंने एक लाख रुपए फीस ली थी। हाल ही में वह रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' में नजर आए थे।
