-

शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के वो एक्टर हैं जिनके स्टारडम की पूरी दुनिया दीवानी है। हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू किया था। ‘दीवाना’ सुपरहिट रही थी। लेकिन ‘दीवाना’ से पहले शाहरुख ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ साइन की थी, जो ‘दीवाना’ के बाद रिलीज हुई थी। (Still From Film)
-
हालांकि, बड़े पर्दे की ओर रुख करने से पहले भी शाहरुख खान ने कुछ टीवी शोज में काम किया था। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि किंग खान ने असल में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किसी हिंदी फिल्म से नहीं, बल्कि एक इंग्लिश टेली फिल्म से की थी। (Photos Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
-
दरअसल, 1989 में जब शाहरुख ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे शो कर रहे थे, उसी साल उनकी एक फिल्म आयी थी, जिसमें उन्होंने ‘गे’ का रोल किया था। इस फिल्म में शाहरुख के कुछ ही सीन्स थे। (Still From Film)
-
यह फिल्म टीवी के लिए बनाई गई थी और थिएटर पर इसे कभी रिलीज नहीं किया गया। दूरदर्शन पर आई शाहरुख खान की इस डेब्यू अंग्रेजी फिल्म का नाम था ‘इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज़ वन्स’। (Still From Film)
-
इस फिल्म की स्क्रिप्ट अरुंधति रॉय ने लिखी थी और इसका डायरेक्शन प्रदीप कृष्णा ने किया था। इस फिल्म ने दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। बताया जाता है कि यह फिल्म आनंद ग्रोवर पर बेस्ड थी। (Still From Film)
-
इस फिल्म के टाइटल कैरेक्टर में अर्जुन रैना नजर आये थे। वहीं इस फिल्म में रोशन सेठ के साथ अरुंधति रॉय भी लीड रोल में नजर आई थीं। इतना ही नहीं इस फिल्म में कुछ पल के लिए मनोज बायपेयी भी नजर आये हैं। (Still From Film)
-
उन दिनों शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी दोनों स्ट्रगलिंग एक्टर हुआ करते थे और खुद को साबित करने में लगे थे। हालांकि, ‘गे’ के रोल में यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने वैसा रोल दोबारा कभी नहीं किया। (Photos Source: Shah Rukh Khan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: कितने पढ़े लिखे हैं प्रेमानंद जी महाराज?)