-
बॉलीवुड के संजीदा एक्टर्स में से एक मशहूर इरफान खान को 'डिंपल गर्ल' दीपिका पादुकोण लगती हैं नंबर वन अभिनेत्री।
-
इरफान ने दीपिका के साथ फिल्म 'पीकू' में काम किया है। शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीकू' में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है। पहली बार इरफान और दीपिका एक साथ रोमांटिक किरदार निभाते नज़र आएंगे।
-
इरफान ने कहा कि दीपिका बॉलिवुड की नंबर वन अभिनेत्री हैं। दीपिका ने कई कमर्शियल हिट फिल्में दी हैं और वह चाहें तो सिर्फ कमर्शियल फिल्में ही कर सकती हैं, और अपनी आने वाले जेनरेशन के भविष्य को सेफ कर सकती हैं लेकिन वो खुद अलग अलग विषयों पर आधारित फिल्में करना चाहती हैं। इसलिए वह इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।
-
इरफान खान की बातों से तो साफ लगता है कि बेहद इम्प्रेस हैं दीपिका पादुकोण।
-
वहीं दीपिका पादुकोण भी इरफान के साथ काम करके बेहद खुश हैं। आखिर एक ही फिल्म में इरफान और अमिताभ बच्चन जैसे सीनियर और बेहरीन एक्टरों को को-स्टार के रुप में पाकर कोई भी एक्ट्रेस खुद को भाग्यवान ही समझेगी।
