-

अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने अपनी चचेरी बहन के बेटे रिवर के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे पीच सूट में नजर आईं। (Photo Source: @ananyapanday/Instagram) -
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की और पत्नी ताहिरा कश्यप संग पोज देते हुए तस्वीरें शेयर कीं। (Photo Source: @ayushmannk/Instagram) -
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर, जावेद अख्तर, जोया अख्तर और शबाना आजमी के साथ एक पारिवारिक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी दिवाली।” (Photo Source: @faroutakhtar/Instagram) -
करण जौहर
करण जौहर ने अपनी मां और बच्चों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और दिवाली की बधाई दी। उन्होंने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी उनके खास कपड़ों के लिए धन्यवाद दिया। (Photo Source: @karanjohar/Instagram) -
करीना कपूर
करीना कपूर ने वेकेशन से एक तस्वीर शेयर कर फैंस को खास अंदाज में बधाई दी और लिखा, “सपने देखने की हिम्मत करो, हैप्पी दिवाली फ्रेंड्स।” (Photo Source: @kareenakapoorkhan/Instagram) -
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड का यह प्यारा कपल ट्रेडिशनल लुक में दिवाली मनाता दिखा। कियारा ने येलो फ्लोरल ड्रेस पहनी थी जबकि सिद्धार्थ ने ब्लैक कुर्ता पहना था। (Photo Source: @kiaraaliaadvani/Instagram) -
नम्रता शिरोडकर
महेश बाबू की पत्नी नम्रता ने बेटी सितारा की फोटो शेयर कर लिखा, “सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। ये साल सभी के लिए शांति और समृद्धि लाए।” (Photo Source: @namratashirodkar/Instagram) -
परिणीति चोपड़ा
परिणीति ने हरे रंग की ड्रेस में खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे दीयों और फूलों से सजी थाली पकड़े दिख रही हैं। (Photo Source: @parineetichopra/Instagram) -
रश्मिका मंदाना
रश्मिका ने व्हाइट सूट पहनकर सादगी से दिवाली मनाई और दिए की रोशनी के साथ तस्वीरें साझा कीं। (Photo Source: @rashmika_mandanna/Instagram) -
रवीना टंडन
रवीना और उनकी बेटी राशा थडानी ने दीये जलाकर प्रार्थना की, और कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। (Photo Source: @officialraveenatandon/Instagram) -
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ मिलकर दिवाली मनाई। उन्होंने मैरून साड़ी पहनकर बालों में गजरा लगाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। (Photo Source: @theshilpashetty/Instagram) -
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपने परिवार के साथ दिवाली मनाई और अपने घर के मंदिर की तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी। (Photo Source: @shraddhakapoor/Instagram) -
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जाहिर इकबाल के साथ अपनी पहली दिवाली मनाई और फैंस को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सोना ने लिखा, “हैप्पी दिवाली, हर घर में खुशियां, यही है आपके लिए दुआ।” (Photo Source: @aslisona/Instagram) -
सनी देओल
सनी देओल ने अपने भाई बॉबी देओल और उनके बच्चों के साथ परिवार की तस्वीरें शेयर कर फैंस को बधाई दी। (Photo Source: @iamsunnydeol/Instagram) -
वरुण धवन
वरुण धवन ने अपने परिवार के साथ ऑफिस में दिवाली पूजा की। (Photo Source: @varundvn/Instagram)