-
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का आगाज हो चुका है। शो में 16 मेहमानों की एंट्री हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं बिग बॉस 19 का सोशल मीडिया पर असली किंग कौन हैं? किसके कितने फॉलोअर्स हैं? (Photo: @Ashnoor Kaur/Insta)
-
1- Ashnoor Kaur
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो से टेलीविजन पर एक बाल कलाकार के रूप में अपनी एक्टिंग करियर शुरू करने वाली अशनूर कौर को इंस्टाग्राम पर 9.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Ashnoor Kaur/Insta) -
2- Zeishan Quadri
गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनेट का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता, निर्देशक और लेखक जीशान कादरी के सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 43.1K फॉलोवर्स हैं। (Photo: @Zeishan Quadri/Insta) -
3- Tanya Mittal
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल, एंटरप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल को इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Tanya Mittal/Insta) -
4- Awez Darbar
मशहूर कंटेंट क्रिएटर्स और अभिनेत्री गौहर खान के देवर अवेज दरबार की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं। उन्हें 30.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Awez Darbar/Insta) -
5- Nagma Mirajkar
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नगमा मिराजकर एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Nagma Mirajkar/Insta) -
6- Nehal Chudasama
मॉडल और 2018 में मिस दिवा गुजरात रह चुकी नेहल चुडासमा को इंस्टाग्राम पर 167K फॉलोवर्स हैं। (Photo: @Nehal Chudasama/Insta) -
7- Baseer Ali
टीवी एक्टर और स्प्लिट्सविला 10 विनर बसीर अली भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Baseer Ali/Insta) -
8- Abhishek Bajaj
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और बबली बाउंसर जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बजाज के इंस्टाग्राम पर 400K फॉलोवर्स हैं। (Photo: @Abhishek Bajaj/Insta) -
9- Gaurav Khanna
टेलीविजन के मशहूर अभिनेताओं में से एक गौरव खन्ना के अनुपमा में अनुज कपाड़िया के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सोशल मीडिया पर अनुज खन्ना को 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Gaurav Khanna/Insta) -
10- Natalia Janoszek
नतालिया जानोसजेक एक पोलिश एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नतालिया अभिनेत्री के साथ ही डांसर और सिंगर भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। (Photo: @Natalia Janoszek/Insta) -
11- Pranit More
प्रणित मोरे एक लोकप्रिय महाराष्ट्रीयन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैंस की बात करें तो उन्हें 439K लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Pranit More/Insta) -
12- Farrhana Bhatt
फरहाना भट्ट एक कश्मीरी एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फरहाना को 47.4K फॉलोअर्स हैं। (Photo: @Farrhana Bhatt/Insta) -
13- Neelam Giri
भोजपुरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्रियों में से एक नीलम गिरी भी बिग बॉस 19 के घर में दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेंगी। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नीलम गिरी की अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्हें 4.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। नीलम गिरी एक बेहतरीन डांसर भी हैं। (Photo: @Neelam Giri/Insta) -
14- Kunickaa Sadanand
कुनिका सदानंद अभिनेत्री के साथ ही अधिवक्ता और प्रोड्यूसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 114K फॉलोअर्स हैं। (Photo: @Kunickaa Sadanand/Insta) -
15- Mridul Tiwari
मृदुल तिवारी एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Mridul Tiwari/Insta) -
16- Amaal Mallik
अमाल मलिक मशहूर गायक अरमान मलिक के बड़े भाई हैं और वह भी सिंगर और संगीत निर्देशक हैं। अमाल मलिक को इंस्टाग्राम पर चार मिलियन लोग फॉलो करते हैं। -
ऐसे में देखा जाए कि बिग बॉस के घर के अंदर सोशल मीडिया पर कोई किंग है तो वह हैं गौहर खान के देवर अवेज दरबार जिन्हें इंस्टाग्राम पर 30.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। (Photo: @Awez Darbar/Insta)
-
बता दें कि, इन कंटेस्टेंट के फॉलोवर्स की यह संख्या खबर लिखे जाने तक की है। यह ज्यादा और कम भी हो सकते हैं। (Photo: @Abhishek Bajaj/Insta) बिग बॉस 19 का एकलौता विदेशी चेहरा, कौन हैं Natalia Janoszek?
