-
टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच कोई ना कोई झगडे या बहस बाजी होती रहती है। इसके साथ ही आए दिन कंटेस्टेंट्स के कई राज भी खुलते रहते हैं। हाल ही में खुलासा हुआ है कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन नकली बाल लगाते हैं। अंकिता और विक्की का कहना था कि उन्हें बालों से जुड़ी समस्याओं के चलते इंजेक्शन और ट्रीटमेंट लेना पड़ता है। यानी की विक्की सिर के कुछ हिस्सों पर बाल न होने की वजह से नकली बालों का पैच लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के ऐसे कई एक्टर्स हैं जिनके सिर पर नकली बाल हैं। इन एक्टर्स ने गंजेपन से छुटकारा पाने और परफेक्ट लुक पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। चलिए आपको बताते हैं इन एक्टर्स के बारे में। (Photo Source: @realvikasjainn/instagram)
-
Sunny Deol
40 की उम्र पार करने के बाद सनी देओल के बाल झड़ने लगे, जिसके बाद उन्होंने अपने लुक को बरकरार रखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया। (Photo Source: @iamsunnydeol/instagram) -
Sanjay Dutt
बढ़ती उम्र के साथ-साथ संजय दत्त अपने बाल खोने लगे थे। इस समस्या से बचने के लिए उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। (Photo Source: @duttsanjay/instagram) -
Govinda
गोविंदा भी गंजेपन का शिकार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कई तरीके आजमाए लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं मिलने पर उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का विकल्प चुना। (Photo Source: @govinda_herono1/instagram) -
Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने अपने लुक को बरकरार रखने के लिए ट्रांसप्लांट कराया है। अक्षय ने अपनी कई फिल्मों में गंजेपन को छुपाने के लिए नकली बालों का भी इस्तेमाल किया है। (Photo Source: @realvikasjainn/instagram) -
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन भी बाल झड़ने की प्रॉब्लम फेस कर चुके हैं। उन्होंने भी अपने गंजेपन को छुपाने के लिए नकली बालों का सहारा लेना ठीक समझा। (Photo Source: @amitabhbachchan/instagram) -
Salman Khan
सलमान खान के भी बाल बहुत पहले झड़ने लगे थे। इससे बचने और अपने लुक को बरकरार रखने के लिए उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया है। (Photo Source: @beingsalmankhan/instagram) -
Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। उन्होंने हेयरलाइन को ठीक करवाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। (Photo Source: @ranbir_kapoooor/instagram)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: इस क्रिकेट टीम के मालिक हैं विक्की जैन, पत्नी अंकिता लोखंडे से है चार गुना ज्यादा संपत्ति)
