-
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों ने फिल्म ‘करण-अर्जुन’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ में साथ काम किया था। आज भी दोनों एक्टर के बीच काफी गहरी दोस्ती है और दोनों एक दूसरे के फिल्मों में कैमियों करते नजर आते हैं। (Still From Film)
-
मगर आपको बता दें, कुछ समय पहले दोनों के बीच दूरियां आ गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2008 में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की जन्मदिन की पार्टी में दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी जिसकी वजह से उनके बीच बातचीत बंद हो गई थी। (Still From Film)
-
दोनों एक्टर्स के बीच मनमुटाव करीब 5-6 साल तक चला। इसके बाद दोनों का पैचअप हो गया और आज इनकी बॉन्डिंग पहले से भी ज्यादा खास हो गई है। हाल ही में रैपर बादशाह ने शाहरुख खान और सलमान खान के पैचअप के किस्से को शेयर किया है। (Still From Film)
-
बादशाह ने बताया, “मैं शाहरुख खान और सलमान खान से एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर मिला था। मुझे लगता है कि उनका नया-नया पैचअप हुआ था।” रैपर ने आगे कहा, मुझे अच्छे से याद है कि मेरे मैनेजर ने मुझसे कहा था कि शाहरुख सर आपको बुला रहे हैं।” (Source: @badboyshah/instagram)
-
बादशाह ने आगे कहा, “मैं जब शाहरुख सर से मिलने गया तो वहां सलमान सर भी थे। वो दोनों आपस में बात कर रहे थे। मैं वहीं खड़ा उनको देख रहा था। बातचीत हो ही रही थी कि तभी बिरयानी आ गई। दोनों ने मुझे भी बिरयानी खिलाई। वो एक-दूसरे के साथ किस्से शेयर कर रहे थे और मैं उन्हे सुन रहा था। फिर मुझे जाना पड़ा।” (Still From Bigg Boss)
-
बता दें, साल 2013 में शाहरुख खान और सलमान खान के पैचअप की खबरें सामने आई थीं। वहीं हाल ही में सलमान खान को सिद्धार्थ आनंद की शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ में देखा गया था।” (Still From Film)
-
फिल्म ‘पठान’ में सलमान टाइगर की भूमिका में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था। खबर है कि शाहरुख खान भी सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। (Still From Bigg Boss)
(यह भी पढ़ें: मां पिता की तरह पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे अभिषेक बच्चन, खबरों को बताया अफवाह)