-

आजकल कंटेट क्रिएटर्स या यूं कहें कि यूट्यूबर्स काफी अच्छा नाम और पैसा कमा रहे हैं लेकिन यह सब उनके सब्सक्राइबर और व्यूज पर निर्भर करता है। आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) , भुवन बाम (Bhuvan Bam), अमित भड़ाना (Amit Bhadana) कुछ ऐसे नाम हैं जो बेहद प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं और इनके लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। आईये जानते हैं कि सब्सक्राइबर के मामले में कौन हैं आगे- (Photo: Social Media Instagram)
-
कैरी मिनाती (Carryminati) को आज की जनरेशन बेहद अच्छे से जानती है। हालांकि कैरी ने महज बारहवींं क्लास तक पढ़ाई की है लेकिन यूट्यूब पर इनके 3.55 करोड़ सब्सक्राइबर हैं । (Photo: Carryminati Instagram)
-
टोटल गेमिंंग चैनल के यूट्यूब पर 3.22 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। (Photo: Total Gaming Instagram)
-
आशीष चंचलानी भी फेमस यूट्यूबर हैं और इंजीनियरिंंग में ग्रेजुएशन की है। यूट्यूब पर इनके 2.81 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। (Photo: Ashish Chanchlani Instagram)
-
राउंड टू हैल चैनल को तीन दोस्त चलाते हैं। इनकेे यूट्यूब पर 2.58 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। (Photo: Round 2 Hell Instagram)
-
यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स चैनल चलाने वाले भुवन बाम ने दिल्ली से ही हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की है। यूट्यूब पर इनके 2.54 करोड़ सब्सक्राइबर हैं । (Photo: Bhuvan Bam Instagram)
-
उज्जवल चौरसिया के यूट्यूब चैनल का नाम टेक्नो गेमर्स है जिसके 2.6 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने भी 12वीं तक पढ़ाई की है। (Photo: Ujjwal Chaurasia Instagram)
-
अमित भड़ाना की वीडियो आपने अक्सर देखी होंगी। अमित ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की है। इनके 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। (Photo: Amit Bhadana Instagram)