-
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह अपनी मंगेतर को घुटने के बल पर बैठकर अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई की है। आशना एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। वह यूट्यूब पर फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग्स बनाती हैं। वो लोगों को लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में अपडेट करती रहती हैं। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा CBSE बोर्ड से और स्नातक की पढ़ाई मुंबई के MIT कॉलेज से पूरी की है। उन्होंने 2 साल तक एक टीचर के तौर पर काम किया था। इसके बाद वह उन्होंने लंदन से फैशन की पढ़ाई की। उनकी मां किरण श्याम भी मॉडल रह चुकी हैं। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
आशना ने अपना करियर फैशन ब्लॉग से ही शुरू किया था। वो फेसबुक पर अपने ई-शॉप को प्रमोट करती थीं, लेकिन अब वो पूरी तरह से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके 9.80 लाख फॉलोअर्स हैं। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
वहीं बात करें आशना के लव लाइफ की तो साल 2017 में उन्होंने अरमान मलिक को डेट करना शुरु किया था। मगर कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं साल 2019 में दोनों ने फिर से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं। आशना का डेट ऑफ बर्थ जहां 4 अगस्त 1993 है तो वहीं अरमान का जन्म 22 जुलाई 1995 में हुआ है। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
वहीं, अब अरमान ने अपनी सगाई का ऐलान करके अपने फैंस को चैंका दिया है। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद अरमान के फैंस समेत बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। (Source: @armaanmalik/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan से पहले कई फिल्मों में आइकॉनिक ट्रेन सीन्स दे चुके हैं शाहरुख खान, खतरनाक एक्शन सीक्वेंस भी शामिल)
