-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का फैशन सेंस कमाल का है। एक्ट्रेस हर आउटफिट में ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं। (Ananya Panday/Insta)
-
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। इसमें से आपको उनका कौन सा लुक बेस्ट लग रहा है। (Ananya Panday/Insta)
-
इस स्टाइलिश कटआउट टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ट्राउजर कैरी किया है जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं। (Ananya Panday/Insta)
-
इस आउटफिट में अदाकारा एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती दिखीं। (Ananya Panday/Insta)
-
ग्रीन कलर की मिनी स्कर्ट के साथ अनन्या पांडे ने पिंक कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना है जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स मैचिंग किया है। (Ananya Panday/Insta)
-
चेक मिनी स्कर्ट के साथ अदाकारा ने कोट और ट्यूब ब्रा मैचिंग किया है। इसमें वो यूं सिजलिंग लुक देती दिखीं। (Ananya Panday/Insta)
-
ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में अनन्या पांडे किसी अप्सरा सी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। (Ananya Panday/Insta)
-
ये ग्रीन कलर का वनपीस भी अदाकारा पर खूब जच रहा है। (Ananya Panday/Insta)
-
ब्लैक कलर के बूट और इस मिनी ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद स्टनिंग पोज देती दिखीं। (Ananya Panday/Insta)
-
मिनी स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम जैकेट में एक्ट्रेस का कूल लुक देखने को मिल रहा है। (Ananya Panday/Insta)
-
लाइनिंग ट्राउजर के साथ मैचिंग टॉप और ब्लैक कलर के शूज में अनन्या पांडे बेहद हसीन लग रही हैं। एक्ट्रेस के इन लुक्स को आप भी डिनर डेट, ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए ट्राई कर सकती हैं जिसमें आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। (Ananya Panday/Insta)
