-
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’में नजर आने वाली हैं। (image: alia bhatt/ insta)
-
रणवीर और आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
-
आलिया जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल जवाब सेशन किया,
-
एक फैन ने जब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से पूछा, ‘ प्रेग्नेंसी के बाद आपका ‘तुम क्या मिले’ की शूटिंग का एक्सपीरियंस कैसा रहा?’
-
इस पर आलिया भट्ट ने कश्मीर की अपनी तस्वीर शेयर की और कहा, “मैं थकी हुई लग रही थी लेकिन संतुष्ट थी। किसी भी प्रोफेशन में मां बनने के बाद दोबारा काम पर जाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता।
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आप एक साथ कई सारे इमोशंस महसूस करते हैं। खासतौर पर आपकी एनर्जी में बड़ा फिजिकल डिफ्रेंस आता है। लेकिन मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं, उस सपोर्ट के लिए जो मेरी टीम और क्रू ने मुझे दिया।
-
इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वैभवी मर्चेंट मैम ने काफी मदद की और अपने शॉट्स मेरे नर्सिंग शेड्यूल के हिसाब से प्लान किए। मेरी मां और बहन ने ‘राहा’ का तब- तब ख्याल रखा जब- जब मैं बाहर थी। लेकिन मेरे बेटी की यह पहली कश्मीर ट्रिप थी और उसकी आंखों से पहाड़ों को देखना, यह मेरे लिए सब कुछ था।” (image: alia bhatt/ insta)
