-
अक्षय कुमार की कल रिलीज़ हुई फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' की सफलता के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय के साथ काम करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। इस फिल्म के लिए वह जल्द शूटिंग शुरू कर रही हैं।
-
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली 'सिंह इज़ ब्लिंग' इस पूर्व मिस यूनिवर्स की अक्षय कुमार के साथ आठवीं फिल्म होगी।
-
लारा अपनी पहली फिल्म 'अंदाज' के बाद 'आन: मेन एट वर्क', 'इंसान', 'दोस्ती:फ्रेंड्स फॉरएवर', 'भागम भाग', 'ब्लू' और 'हाउसफुल' में अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं।
-
लारा ने ट्वीट किया, अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शुरुआत को लेकर बेहद रोमांचित हूं। एकसाथ कितनी फिल्में हम कर चुके हैं, मुझे तो उसकी गिनती भी भूल गई है। लारा ने इससे पहले बताया था कि वह इस फिल्म में एक नए अवतार में नजर आएंगी।
-
पिछले माह लारा ने लिखा था, आपने मुझे 'ब्लू' में ग्लैमरस अवतार में देखा, फिर 'बिल्लू बारबर' में मैं देसी रूप में थी। अब आप 'सिंह इज़ ब्लिंग' में मुझे एक ऐसे अवतार में देखेंगे, जिसमें आपने मुझे पहले कभी नहीं देखा।