-
बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकी ऑस्ट्रेलियन मॉडल लुसिंडा निकोलस बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अपने घर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट चुकी हैं। घर से सिर्फ 15वें दिन में बाहर होने के कारण लुसिंडा मानती है कि वो दर्शकों के बीच ठीक तरह से अपनी पहचान नहीं बना पाई। बिग बॉस के घर में बेहद छोटा सफर होने के बाद भी लुसिंडा के लिए ये सफर बेहद अनुभवभरा रहा। आगे स्लाइड्स में जानिए लुसिंडा का बिग बॉस में कैसा रहा सफर और क्या हैं उनके आगे के प्लान…
-
लुसिंडा का मानना है कि हिन्दी ना बोल पाना उनके खिलाफ गया। जिस प्रकार सरप्राइज एविक्शन के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा। उन्हें इतनी जल्दी बाहर होने की उम्मीद नहीं थी। लुसिंडा बिग बॉस के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुकी हैं। इन दिनों वो अपने देश में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मना रही हैं। लुसिंडा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। बिग बॉस के बाद वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
-
आकाश के बर्ताव पर सवाल खड़े करते हुए लुसिंडा कहती है कि उसने कई बार लाइन क्रॉस करने की कोशिश की जबकि वो जानता था कि वो कैमरे पर है। यहां तक की सलमान खान ने आकाश से मुझे सॉरी तक बोलने को कहा।
-
लुसिंडा अब कलर्स के दूसरे शो खतरों के खिलाड़ी करना चाहती हैं उनका कहना है कि वो मार्शल आर्ट्स और बॉक्सिंग जानती हैं इसलिए वो इस शो में बेहतर कर पाएंगी।
-
लुसिंडा कुछ हिन्दी और साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब वो बड़े एक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं। लुसिंडा सलमान खान के साथ बतौर हीरोइन काम करना चाहती हैं।
-
लुसिंडा मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा लॉ की स्टूडेंट हैं और योगा टीचर भी हैं।
-
लुसिंडा अक्षय कुमार की फिल्म बॉस में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो टीवी शो परदेश में है मेरा दिल में भी काम कर चुकी हैं।
-
लुसिंडा 25 साल की हैं।
