-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ शब्दों में संदेश दिया था कि वो बेगुनाहों को मारने वाले आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगा। वो जहां भी छिपे होंगे वहां उन्हें सबक सिखाएगा। (Photo: AP)
-
भारत ने आतंक के फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया और इस ऑपरेशन का नाम दिया गया ऑपरेशन सिंदूर। भारत ने ये एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के उन 9 जगहों पर किया जो आतंकियों के गढ़ हैं। (Photo: AP)
-
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है। उसने भारत के कई सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल को अपने यहां बैन कर दिया है। (Photo: AP)
-
लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तानियों को भारतीय ही फिल्में पसंद आ रही हैं। नेटफ्लिक्स की एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि कौन सी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जा रही है। (Photo: Netflix)
-
पाकिस्तान में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते सबसे अधिक बार देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट netflix.com/tudum ने जारी की है। (Photo: Netflix)
-
1- ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स (Jewel Thief – The Heist Begins)
पाकिस्तानियों को सबसे अधिक कोई भारतीय फिल्म पसंद आ रही है तो वो है सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म ज्वेल थीफ। ये फिल्म इस हफ्ते देखी जाने वाली 10 फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। (Photo: Netflix) -
2- देवा (Deva)
पाकिस्तान में इस हफ्ते सबसे अधिक बार देखी जाने वाली दूसरी भारतीय फिल्म देवा है। शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन ओटीटी पर ये फिल्म रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है। (Photo: Netflix) -
3- मैड स्क्वायर (Mad Square)
मैड स्क्वायर वो तीसरी भारतीय फिल्म है जिसे पाकिस्तान में इस हफ्ते सबसे अधिक बार देखा गया है। ये तेगुलु फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। (Photo: Netflix) -
4- कोर्ट- स्टेट वर्सेस ए नोबडी (Court: State vs A Nobody)
भारतीय फिल्म कोर्ट पाकिस्तान में इस हफ्ते सबसे अधिक देखी जाने वाली चौथी फिल्म। मार्च में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में 4 से 5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 57 करोड़ रुपये से भी अधिक का कलेक्शन किया था। (Photo: Netflix) पाकिस्तानियों के मुंह लगी ये 5 भारतीय फिल्में, पहले का नाम सुन झूम उठेंगे हिंदुस्तानी