-
गोविंदा की भांजी आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और जब से उनकी शादी हुई है वो अपने पति दीपक चौहान के साथ रोज नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। (Artisingh/insta)
-
गणेश चतुर्थी पर आरती ने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया था। इस दौरान उनके भाई भाभी यानी कृष्णा और कश्मीरा भी उनके साथ पूजा में शामिल हुए।(Artisingh/insta)
-
आरती ने अपने घर विराजमान बप्पा का विसर्जन कर दिया है और इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद अब वो अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गई हैं। (Artisingh/insta)
-
आरती और उनके पति दीपक न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं और इसकी तस्वीरें आरती ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Artisingh/insta)
-
तस्वीरों में आरती अपने पति के साथ मस्ती करती दिख रही हैं और उनके फैंस उनकी खुशी देखकर उनपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।(Artisingh/insta)
-
आरती तस्वीरों में व्हाइट शॉर्ट के साथ प्रिंटेड टॉप और साथ में ग्रीन शर्ट पहने नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति ने पिंक शर्ट और डेनिम जींस पहनी है। (Artisingh/insta)
-
आरती ने 6 तस्वीरें शेयर की हैं और इनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “न्यूयॉर्क में दो मस्ताने। जय गुरुजी।” इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट वाले ईमोजी भी पोस्ट किए हैं। (Artisingh/insta)
-
तस्वीरों में आरती न्यूयॉर्क की नाइटलाइफ एन्जॉय करती दिख रही हैं। किसी तस्वीर में वो अपने पति के कंधों पर बैठी हैं तो किसी में वो उन्हें हग करती दिख रही हैं।(Artisingh/insta)
-
आरती के पति भी उनके साथ न्यूयॉर्क में मस्ती कर रहे हैं और फैंस को उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है। (Artisingh/insta)
-
आरती को घूमने का बहुत शौक है और वो अक्सर अपने पति के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने जाती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं।(Artisingh/insta)
