-

बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के पति से अलगाव की खबरों के बीच एक और एक्ट्रेस के पति से अलग होने की चर्चा है। दरअसल, यहां बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख को लेकर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीदा काफी लंबे समय से अपने पति के घर वापस नहीं लौटी हैं। वह बिना बताए ही आमिर अली का घर छोड़कर चली गई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा और आमिर के बीच काफी लंबे समय से आपसी खिटपिट थी। दोनों के बीच झगड़ा इतना बड़ा कि संजीदा ने आमिर से दूर जाना ही मुनासिब समझा। (All Photos- Instagram)
हालांकि संजीदा के इस तरह जाने से आमिर को इस बात का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था कि वे हमेशा के लिए ही घर छोड़ जाएंगी और रिश्ते को तोड़ देंगी। संजीदा ने आमिर से कह दिया है कि उनकी ओर से सब खत्म हो चुका है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से संजीदा शेख और आमिर अली ने अभी तलाक फाइल नहीं किया है। जैसे ही कोरोना लॉकडाउन खत्म होगा वे तलाक दे सकती हैं। -
संजीदा ने 2 मार्च 2012 को आमिर अली से शादी की थी।
उस दौरान एक इंटरव्यू में आमिर अली ने कहा था कि वह शादी को लेकर बहुत डरे हुए थे, जबकि संजीदा उनसे शादी करने के लिए एकदम तैयार थीं। आमिर की मां भी संजीदा से निकाह करने को लेकर उन पर रीझती थीं। दोनों की शादी खूब टीवी सुर्खियों में रही थी। -
रियलिटी शो नच बलिए से लेकर हर इवेंट में हर किसी की नजरें दोनों की लव केमिस्ट्री पर टिकी रहती थी लेकिन किसी को ये अंदाजा भी नहीं था ये रिश्ता इतना नाजुक होगा।
-
संजीदा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी अब आमिर के साथ के कोई पोस्ट नहीं नजर आते। वे आमिर के बिना काफी खुश दिखाई देती हैं। न ही आमिर की पोस्ट पर संजीदा दिखती हैं।