-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। (Photo: Kangana Ranaut/FB)
-
एक्ट्रेस ने बड़े परदे पर कभी ‘तन्नू’ तो कभी ‘रानी लक्ष्मीबाई’ बन अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। आइए डालते हैं उनके उन किरदारों पर एक नजर जिन्होंने उन्हें स्टार बनाया। (Photo: Kangana Ranaut/FB)
-
सिमरन- गैंगस्टर
कंगना रनौत ने सिनेमा की दुनिया में साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से कदम रखा था। पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस सिमरन के किरदार में नजर आई थीं। (Photo: Prime Video) -
नेहा- लाइफ इन अ मेट्रो
साल 2007 में कंगना रनौत फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में नजर आईं जिसमें वो नेहा के रोल में थीं। उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी। (Photo: Kangana Ranaut/FB) -
सोनाली गुजराल- फैशन
साल 2008 में आई फिल्म फैशन में एक ओर प्रियंका चोपड़ा थीं तो दूसरी ओर सोनाली गुजराल के किरदार में कंगना रनौत। ग्लैमर की दुनिया में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था। (Netflix) -
नंदिता चोपड़ा- राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू
राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू साल 2009 में रिलीज हुई थी जिसमें इमरान हाशमी और कंगना रनौत थे। इस थ्रिलर और हॉरर फिल्म में कंगना रनौत के किरदार नंदिता चोपड़ा की खूब सराहना हुई थी। (Photo: Kangana Ranaut/FB) नेटफ्लिक्स पर दहाड़ रही हैं ये 10 फिल्में, दसवीं फिल्म कई महीने से बनी है सबकी फेवरेट -
तनुजा त्रिवेदी- तनु वेड्स मनु
कंगना रनौत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक तनु वेड्स मनु भी है जिसमें वो तनु (तनुजा) के किरदार में दर्शकों को कभी हंसाती तो कभी रुलाती नजर आई थीं। (Photo: Prime Video) -
काया- कृष 3
कृष 3 की काया को भला कौन भूल सकता है। साल 2013 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबरॉय स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 393 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। (Photo: Kangana Ranaut/FB) -
रानी मेहरा- क्वीन
साल 2014 में रिलीज हुई कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन में वो रानी मेहरा के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं। (Photo: Netflix) -
रानी लक्ष्मीबाई- ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आईं कंगना रनौत की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। (Photo: Prime Video) -
जे. जयललिता- थलाइवी
भारतीय एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता की भूमिका निभाई थी। उन्होंने जिस तरह से अपने लुक को ट्रांसफॉर्मेशन किया था उसकी हर किसी ने सराहना की थी। (Photo: Kangana Ranaut/FB) -
इंदिरा गांधी- इमरजेंसी
इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन कंगना रनौत के किरदार की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं थी। (Photo: Kangana Ranaut/FB) चहल से तलाक के बाद धनश्री को कितना मिलेगा पैसा? पिछले साल ये सेलेब्स भी हुए अलग
