-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकाल के पांच सालों में शुक्रवार (17 मई, 2019) को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। उन्होंने उस दौरान मन की बात कही, पर पत्रकारों के सवाल नहीं लिए। पीएम के बजाय मीडियाकर्मियों को जवाब बीजेपी चीफ अमित शाह ने दिए। पूरी पीसी में पीएम मोदी किसी पल सक्रिय दिखे तो कभी चिंतित और सोच-विचार वाली मुद्रा में रहे। उनकी ये मुद्राएं न कुछ कहते हुए भी कई बातें इशारों-इशारों में कह गईं। आगे तस्वीरों में देखिए पूरी कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके कैसे हाव-भाव रहे।
-
पीसी की शुरुआत शाह ने की। उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं। बाद में पीएम की बारी आई तो उन्होंने चुनाव बाद बीजेपी की ‘‘पूर्ण बहुमत की सरकार’’ बनने का दावा किया। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि लंबे अर्से बाद ऐसा होने जा रहा है, जब कोई पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा जीतकर आएगी।
-
मध्य प्रदेश में चुनावी सभा संबोधित करने के बाद पीएम मोदी आर्श्चजनक तौर पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी चीफ संग पीसी में आए थे। मोदी ने उस दौरान चुनावी अभियान के संदर्भ में अनुभव साझा किए। हालांकि, पत्रकारों को निराश करते हुए उन्होंने पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने से इन्कार कर दिया।
पीएम ने पत्रकारों से कहा, "चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ।" उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस के नेतृत्व वाले शासनकाल का नाम लिए बगैर ही कहा कि ऐसे भी चुनाव हुए जिसके लिए ‘‘आईपीएल मैच को बाहर ले जाना पड़ा था। पर जब सरकार सक्षम होती है तो आईपीएल मैच, रमजान और हनुमान जयंती जैसे कार्यक्रम भी होते हैं। ईस्टर भी होता है, बच्चों की परीक्षा भी होती है और चुनाव भी होता है।’’ -
आगे मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े अनुभवों को साझा किया। कहा, ‘‘पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे कर दोबारा जीतकर आए.. यह शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है। ये अपने आप में बड़ी बात है।’’ मोदी ने कहा कि जनता ने नई सरकार बनाना तय कर लिया है।
-
बकौल पीएम, ‘‘हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं। जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी और एक के बाद एक निर्णय लेगी।’’ फिर से सरकार बनने को लेकर आत्मविश्वास दर्शाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने देशवासियों से कहा था, ‘‘पांच साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं।’’
-
वह बोले, "यहां भी मैं आपको धन्यवाद देने आया हूं।" पीएम ने कहा कि जब वह चुनाव के लिए निकले थे और मन बनाकर निकले थे और अखिरी तक ‘‘खुद को उसी धार पर रखा।’’
-
भाजपा की चुनावी रणनीति तैयार करने में की गई मेहनत को रेखांकित करते हुए पीएम ने कहा कि चुनाव अभियान का उनका पहला कार्यक्रम मेरठ में हुआ था जो 1857 के संग्राम से जुड़ा है, जबकि आखिरी सभा मध्यप्रदेश में उस स्थान पर हुई जो 1857 के संग्राम के सेनानी भीमा नायक से जुड़ा है।
-
मोदी के मुताबिक, चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उनका एक भी कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ। पीएम ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस लोकत्रंत की ताकत को दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है।’’
-
वहीं, मंच पर पीएम के बगल में बैठे बीजेपी चीफ ने कहा, "हमारी सरकार के पांच साल समाप्त होने को आए हैं और "नरेन्द्र मोदी प्रयोग" को जनता ने स्वीकारा है। मैं विश्वास से कह रहा हूं कि विगत चुनाव से भी ज्यादा बहुमत से नरेन्द्र मोदी सरकार फिर से बनने जा रही है।"
-
पीएम ने पत्रकारों से कहा था कि वह कोई सवाल नहीं लेंगे, क्योंकि यह पीसी शाह के लिए आयोजित की गई है और बीजेपी की व्यवस्था में अनुशासन का पालन किया जाता है। (इनपुट्स और सभी तस्वीरें: पीटीआई)