बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर बुधवार को हमला कर दिया गया। उनके काफिले के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया है। हमला उस वक्त हुए जब वे गया जिले के डुमरिया में लोक जनशक्ति पार्टी नेता के परिजनों से मिलने जा रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री के एस्कॉर्ट वाहन में उग्र ग्रामीणों ने आग लगा दी। एक गाडी और दो मोटर साइकिलों में आग लगाई गई और पथराव किया। काफिले पर हमले के दौरान मांझी बाल-बाल बच गए हैं। लोगों का ऐसा विरोध देखकर वापस लौट गए।
Ex-Bihar CM JR Manjhi was on his way to meet the protesters protesting against LJP leader Sudesh Paswan’s murder. pic.twitter.com/mXpxF0xwWd
— ANI (@ANI_news) May 26, 2016
गौरतलब है कि मांझी की पार्टी लोक जनशक्ति के डुमरिया प्रखंड के अध्यक्ष सुदेश पासवान और उनके भाई की बुधवार को हत्या कर दी गई थी।