भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को जो किया है उससे अब उनकी ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान की हर लड़की की किस्मत बदल गई है। खासतौर से वो बच्चियां जिन्होंने खेल जगत में या फिर क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने की ठानी है। महिला विश्व कप का खिताब भारत में आने के बाद हर उस बच्ची के मां बाप के मन से यह सवाल खत्म हो जाएगा कि लड़की है, यह कैसे कर सकती?
नहीं, बिलकुल नहीं, वह कर सकती है और एक दिन इसी तरह तिरंगे का मान बढ़ा सकती है। महिला क्रिकेट टीम की इस जीत से यह तो महज शुरुआत हुई है अब आने वाले एक दो दशक में और कई खिताब आएंगे और नई प्रतिभाएं आएंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ अब विश्व पटल पर एक नई पहचान बना ली है। इससे पहले कई ऐसे लोग जरूर होंगे जो महिला क्रिकेटरों को शायद उनके खेल नहीं, बल्कि उनकी सुंदरता, उनके लुक, वायरल रील, वायरल फोटो से पहचानते होंगे।
मगर अब देश की इन बेटियों को उनके खेल से जाना जाएगा। हर बच्चे-बच्चे की जुबां पर अब हरमनप्रीत, स्मृति, शेफाली, प्रतिका, दीप्ति, अमनजोत… के नाम ठीक उसी तरह गूंजेंगे जैसे रोहित, विराट, धोनी, सचिन के गूंजते हैं। अब देश का हर क्रिकेट फैन सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि उसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों का भी इंतजार रहेगा।
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम के लिए BCCI ने खोला खजाना, ICC से भी बड़ी प्राइज मनी किया ऐलान
अब देश की किसी महिला क्रिकेटर को सुंदरता के लिए नेशनल क्रश से पहले महान बैटर , महान गेंदबाज कहकर पुकारा जाएगा। अब इस एक जीत से पूरे महिला क्रिकेट की तस्वीर भारत में बदल जाएगी। जिस तरह आज के परिवेश में हर एक छोटा बच्चा क्रिकेटर बनना चाहता है, इस जीत के बाद ठीक उसी तरह हर एक बच्ची अब यही सपना लेकर बड़ी होगी कि उसे स्मृति मंधाना बनना है, हरमनप्रीत जैसा जैसी कप्तान बनना है या दीप्ति शर्मा जैसी ऑलराउंडर बनना है।
IND W vs SA W Final: देखें फाइनल मैच में पहली गेंद से आखिरी गेंद तक क्या-क्या हुआ
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 में वो कारनामा कर दिया है जो आज से चार दशक (42 साल) पहले भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने किया था। कई मायनों में टीम इंडिया की यह जीत और वो जीत एक समान ही हैं। उस वक्त भी किसी ने नहीं सोचा था भारत चैंपियन बनेगा और इस बार भी किसी ने नहीं सोचा था कि यह महिला टीम इतिहास बन जाएगी। कपिल देव की उस टीम ने जिस तरह आलोचनाओं और मुश्किलों से पार पाते हुए भारत को पुरुष क्रिकेट में पहली बार विश्व विजेता बनाया था। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने भी ठीक उसी तरह देश के नाम महिला क्रिकेट का पहला विश्व कप खिताब कर दिया है।
महिला विश्व कप की चमकती ट्रॉफी के आने से पूरे भारत के खेल प्रेमियों की आंखें जगमगा उठी हैं। इस ट्रॉफी की तरह सबके चेहरे चमक उठे। किसी ने हंसके तो किसी ने रो के टीम इंडिया को बधाई जरूर दी। 2 नवंबर की देर रात कुछ ऐसा हुआ जिससे 3 नवंबर 2025 की सुबह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नए इतिहास का आगाज लेकर आई।
उम्मीद करते हैं कि यह वह शुरुआत होगी जिसके बाद ऐसे खुशनुमा पलों की महिला क्रिकेट के फैंस को आदत लग जाए, उम्मीद करते हैं कि इस एक ट्रॉफी के आने के बाद भविष्य में ऐसी कई और ट्रॉफीज की लाइन लग जाए। इसी उम्मीद के साथ एक बार दिल से अपनी भारत की बेटियों को, देश के लिए यह सुनहरा अवसर लाने के लिए बधाई देते हैं।
जय हिंद, जय भारत!!
