IND U19 vs PAK U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने करारी शिकस्त देते हुए चैपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच को पाकिस्तान ने लगभग एकतरफा बना दिया। पहले इस टीम ने बल्लेबाजी में गदर काटी और फिर धारदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 156 रन पर निपटा दिया। भारत फाइनल में बस देखता रह गया और पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीत ली।
सच कहें तो भारतीय टीम अपनी इस हालत के लिए फाइनल में खुद ही जिम्मेदार दिखी। इस मैच में भारत ने सबसे बड़ी गलती टॉस जीतने के बाद ही कर दी। दुबई की पिच पर जमकर रन बन रहे थे और भारत ने 3 लीग मैचों में से 2 में 400 का आंकड़ा पार किया तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया था और मैच भी जीता था।
टॉस जीतकर भारत के करनी चाहिए थी बैटिंग
भारत को इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला करना चाहिए था। भारत अगर पहले बैटिंग करता और जिस तरह की भारतीय बैटिंग लाइनअप थी भारत आराम से 300 से 350 का स्कोर बना सकता था। पहली पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर ने दिखाया कि क्रीज पर टिकने के बाद आप किस तरह से रन बनाने में सफल हो सकते हैं। भारत के बल्लेबाज भी ऐसा कर सकते थे और वैभव अगर खेल जाते तो पता नहीं क्या होता।
25.20 करोड़ में से कैमरन ग्रीन के हाथ आएंगे सिर्फ 9.74 करोड़, जानिए कहां-कहां कटेगी ‘जेब’
347 के दवाब में बिखर गया भारत
फाइनल का प्रेशर चाहे कोई भी टीम हो अलग होता है। भारत अगर 300 या उससे कुछ ज्यादा रन भी बना लेता तो पाकिस्तान पर दवाब आ जाता और वो टीम बिखर जाती जिस तरह से भारत 347 रन के दवाब में बिखर गया। पाकिस्तान ने 347 का विशाल स्कोर बनाया था और इतने बड़े स्कोर को चेज करना आसान नहीं होता वो भी तब जब पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी थी। पाकिस्तान ने वैभव को आउट करने के बाद आधी जीत तो वैसे ही हासिल कर ली थी।
अभिषेक, गिल, अर्शदीप समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका, पंजाब ने विजय हजारे के लिए किया टीम का ऐलान
कप्तान आयुष म्हात्रे ने टीम को हर मौके पर दिया धोखा
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे फाइनल में भी नहीं चल पाए और उनका जल्दी आउट होना टीम को दवाब में डाल गया। वैभव ने तेज खेलने की कोशिश की क्योंकि 348 रन बनाने थे, लेकिन एक गलत शॉट ने उनका काम तमाम कर दिया। इसके बाद अन्य भारतीय बल्लेबाज भी दवाब में बिखर गए। आयुष म्हात्रे इस टूर्नामेंट से पहले भारत में अच्छी लय में थे और सैयद मुश्ताक में उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी, लेकिन दुबई में उनका बल्ला अहम मौकों पर खामोश रहा।
