भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर साफ कर दिया था कि वह अगर फिट नहीं होते तो क्या रणजी खेलने आते? वहीं अब इसको लेकर अजीत अगरकर ने भी जवाब दिया है। एक तरफ शमी ने खुद को फिट बताया है तो अगरकर का कहना है कि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं इस कारण उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया। इस तरह एक हफ्ते के अंदर ही दो अलग-अलग बयान सामने आए हैं।

अब दोनों की तरफ से फिटनेस पर अलग-अलग बयान सामने आए हैं। एक तरफ खिलाड़ी खुद को फिट बता रहा है लेकिन दूसरी तरफ सेलेक्टर का मानना है कि वह फिट नहीं हैं। ऐसे में अब दोनों के बीच मीडिया में शाब्दिक जंग छिड़ गई है। कौन सही है और कौन गलत? इसको लेकर अब फैंस के बीच भी बड़ा डिबेट छिड़ गया है। लेकिन शमी की बात पर अगर गौर करें तो वह आईपीएल 2025 में भी खेले थे, अब रणजी खेल रहे हैं और उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेल रहे थे।

क्या बोले अजीत अगरकर?

अजीत अगरकर ने शमी के बयान पर सवाल पूछने के बाद एनडीटीवी समिट में जवाब दिया,”वह भारत के लिए एक शानदार परफॉर्मर रहे हैं। अगर उन्होंने कुछ कहा है तो वह मेरे से बात करेंगे या फिर मैं उनसे बात करूंगा। जैसा कि इंग्लैंड दौरे से पहले मैंने बताया था अगर वह फिट होते तो उनको भी मौका मिलता। लेकिन दुर्भाग्यवश वह फिट नहीं थे। हमारा घरेलू सीजन अब शुरू हुआ है, रणजी का पहला राउंड जारी है। अभी एक दो मैच के बाद ही फिटनेस की पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “अगर वह अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो हम उन्हें क्यों नहीं मौका देंगे। लेकिन पिछले 6-8 महीने, एक साल में या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो हम उन्हें खिलाना चाहते थे और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बेहद उत्सुक थे। मगर उनकी फिटनेस उस लायक नहीं थी। अगर आने वाले कुछ महीनों में वह फिट हो जाते हैं तो कहानी बदल सकती है। मगर फिलहाल मैं यह कहूंगा वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं थे।”

शमी ने खुद को बताया था फिट

मोहम्मद शमी ने इससे पहले खुद को फिट बताया था। उन्होंने इस बात का हवाला दिया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेले, आईपीएल खेले, अब रणजी खेलने आए हैं क्या अभी भी वह भारतीय टीम के लिए फिट नहीं हैं। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के टीम चयन के बाद अगरकर द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा था कि, “फिटनेस को लेकर अपडेट देना या बताना मेरा काम नहीं है। मेरा काम एनसीए जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है। यह उनकी बात है कि उन्हें कौन अपडेट देता या कौन नहीं, यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।”

ऐसे में क्या एनसीए की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर जो रिपोर्ट है उसे चीफ सेलेक्टर तक नहीं पहुंचाया गया। या फिर अपना एजेंडा सेट करने के बाद जब सेलेक्टर ने मोहम्मद शमी को नहीं चुना तो वह इसका बचाव करने के लिए फिटनेस पर झूठा बयान देकर उसका सहारा ले रहे हैं। अभी कुछ साफ नहीं है। सच क्या है इस पर से फिलहाल पर्दा नहीं हट पाया है। लेकिन सच जो सामने है वो इतना है कि मोहम्मद शमी अभी भी क्रिकेट फील्ड पर हैं और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड में खेल रहे हैं।