गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस के अनुसार हिंसा के दौरान प्रयुक्त हुए कुछ ट्रैक्टरों की पहचान कर उनके मालिकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेजने में इसलिए समय लग रहा है क्योंकि कई लोग दिल्ली के निवासी नहीं हैं। उनके पते पर पत्र भेजे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के दल पंजाब और हरियाणा समेत कई जगहों पर जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उन लोगों की तलाश भी कर रही है जिन्होंने लाल किले पर झंडा लगाया था। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र करने के लिए गाजीपुर, लाल किला और आईटीओ भी गई थी। उन्होंने गांठ बंधी एक बड़ी सी रस्सी समेत कई साक्ष्य एकत्र किए हैं। रस्सी का इस्तेमाल लाल किले पर चढ़ने के लिए किया गया था। उनका कहना है कि शनिवार तक पुलिस को जनता से 1,700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए, जिनसे हिंसा से संबंधित जांच में सहायता मिल सकती है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने 44 लोगों को नोटिस जारी किया था।

उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे टिकैत भाइयों ने रविवार को कहा कि किसान प्रधानमंत्री की गरिमा का सम्मान करेंगे। लेकिन वे आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। नरेश और राकेश टिकैत का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही कहा था कि सरकार से किसानों की बातचीत में महज ‘‘एक फोन कॉल की दूरी’’ है। टिकैत बंधुओं ने कहा कि वे बीच का रास्ता निकालने के लिए सरकार के साथ बातचीत को तैयार हैं।

भाकियू अध्यक्ष और बड़े भाई नरेश टिकैत ने कहा कि बीच का रास्ता यह हो सकता है कि भाजपा सरकार अपने शासनकाल में तीनों कानूनों को लागू नहीं करे। छोटे भाई और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे का एक सम्मानपूर्ण समाधान निकाला जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे दबाव में किसी बात पर रजामंद नहीं होंगे। जब तक सरकार बात नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विपक्षी नेताओं के आंदोलन में आने पर उनका कहना था कि विपक्षी दल यहां पर वोट तलाशने नहीं आए हैं। विपक्ष यहां हमदर्दी के लिए आता है।