लगातार दो लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस पार्टी अपने अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश में जुटी है। पार्टी कार्यकर्ता लगातार आलाकमान का ढांढस बांधने और राज्य स्तर के चुनाव में ध्यान केंद्रित करने की अपील करने में जुटे हैं। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के महज 52 सीटों पर सिमटने पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस 17वां लोकसभा चुनाव लड़ा। राहुल गांधी के इस्तीफा देने की जिद में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें मनाने में जुटे हैं। हाल के दिनों में एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी को खून से लिखा खत भी भेजा था, जिसमें उनके इस्तीफा ना देने की अपील की गई।

अब सोशल मीडिया में एक पोस्टर वायरल हुआ है जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को ‘झांसी की रानी’ के अवतार में दिखाया गया है। बताया जाता है कि पोस्टर प्रयागराज में कांग्रेस के कार्यकर्ता हसीब अहमद ने छपवाया है। पोस्टर में सोनिया गांधी को झांसी की रानी के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में सबसे ऊपर दाईं तरफ पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और बाईं तरफ राजीव गांधी की तस्वीर लगाई गई। पोस्टर में प्रार्थना की मुद्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिखाया गया है। पोस्टर में एक नारा भी लिखा गया है, ‘चमक उठी सन 91 में वो तलवार पुरानी है। खूब लड़ी मर्दानी थी वो तो इंदिरा, राजीव की रानी है।’

हसीब अहमद प्रयागराज के कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और पोस्टर बॉय के तौर पर ही जाने जाते हैं। अक्सर उनके द्वारा बनाए पोस्ट की गईं तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी को एक खत लिखा था जिसमें कहा, ‘राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस आगे बढ़ी है और जमकर लड़ी है। इसलिए अगर उन्होंने इस्तीफा दिया तो कई कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेंगे।’