Tata’s Upcoming Sedan : देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत के लिए कई नए वाहनों पर काम कर रही है। कंपनी के सभी नए प्रोडक्ट ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, जो अलग-अलग बॉडी स्टाइल और इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स ने एक नई मिड साइज सेडान पर  भी काम करना शुरू कर दिया है।

नई सेडान अल्ट्रोज हैचबैक और अपकंमिंग टाटा HBX माइक्रो SUV की तरह ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। बता दें, इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी नेक्सट जेनरेशन टियागो, टिगॉर और टाटा नेक्सॉन को भी तैयार कर चुकी है। आगामी टाटा सेडान को इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया जाएगा। हालांकि इसकी स्टाइलिंग अल्ट्रोज और E-Vision सेडान कॉन्सेप्ट से प्रेरित होने की उम्मीद है। बता इें, ई-विजन टाटा की ए​क इलेक्ट्रिक सेडान का कॉन्सेप्ट था, जिसे 2018 जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था।

नई सेडान के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ कंपनी नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। बता दे, इसी पेट्रोल इंजन का प्रयोग जल्द ही Harrier एसयूवी में भी किया जाएगा। अपकमिंग नई टाटा सेडान सीधे तौर पर (Maruti Ciaz) मारुति सुजुकी सियाज, (Hyundai Verna) हुंडई वरना और आने वाली (Honda City) सेडान को टक्कर देगी।

इसकी लांचिंग को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसे 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, इस नई सेडान के अलावा, टाटा मोटर्स HBX माइक्रो एसयूवी को भी भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में समाप्त हुए ऑटो एक्सपो 2020 में एसयूवी पर पूरा फोकस किया है। इस मोटर शो में टाटा के स्टॉल पर इलेक्ट्रिक Sierra एसयूवी और हैरियर AMT वर्जन के साथ कंपनी की अपकमिंग एंट्री-लेवल एसयूवी HBX का प्रोडक्शन स्पेक भी मौजूद रहा। बता दें, यह माइक्रो-एसयूवी टाटा की एसयूवी लाइन-अप में नेक्सन के नीचे स्लॉट करेगी।