स्पैनिश ट्रेन टेल्गो अपने दूसरे परीक्षण के दौरान शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 2.46 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई। आधुनिक सुविधाओं वाली टेल्गो का 1 अगस्त को भी परीक्षण हुआ था। परीक्षण के दौरान रतलाम के आगे पटरियों के नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण यह ट्रेन 1.40 घंटे की देरी से मुंबई पहुंची थी।
रेलवे दूसरे परीक्षण को सफल बनाने की कोशिश में जुटा है ताकि ट्रेन समय से मुंबई पहुंच सके। रेलवे बोर्ड ने दिल्ली से मुंबई के बीच पड़ने वाले स्टेशनों को जरूरी सुविधाओं की सूचना भेज दी है। इसमें ट्रेन के पहुंचने का टाइम टेबल भी मौजूद है, जिससे परीक्षण के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। पिछले परीक्षण में ट्रेन को कई जगह पटरी खाली होने का इंतजार करना पड़ा था, जिससे बचने की भी भरसक कोशिश की जा रही है।
इस नई ट्रेन में 9 कोच हैं, जिसके एक कोच में जनरेटर और एक में रेस्टोरेंट के अलावा 5 सामान्य एसी चेयर कार और 2 एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच हैं। सामान्य कोच में 35 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 26 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इस ट्रेन की खासियत के बारे में कंपनी का कहना है कि यह बिजली की खपत कम करेगी और इसके चलने पर आवाज भी कम होगी, जिससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।