किसान आंदोलन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंची सिंगर रुपिंदर हांडा ने राकेश टिकैत को ‘बापू’ बताया। उनका कहना था कि किसान आंदोलन खत्म होने वाला था, लेकिन टिकैत ने उसे संभाल लिया। अपनी बात कहते-कहते सिंगर की आंखें भी भर आईं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
राकेश टिकैत के बगल में खड़ी रूपिंदर ने कहा, ये मेरे बापू हैं, हम सबके बापू हैं और सारे देश के बापू हैं। सारे भारत के किसान परिवार इनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वह गायक हैं। अपने 15 साल इंडस्ट्री को दिए और एक घर बनाया। किसान आंदोलन के लिए अगर अपना घर बेचना पड़ा तो बेच दूंगी। सिंगर भावविहल होकर मंच पर रोने भी लगीं।
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत भाईचारे की मिसाल हैं। आंदोलन को कमजोर करने के लिए जाति धर्म का सहारा लिया जा रहा था, लेकिन टिकैत ने आपसी सद्भाव को खत्म नहीं होने दिया। उनका कहना था कि हमारे साथ धोखा हुआ है। आप लोग उसे बर्दाश्त नहीं करना। भाईचारा हमारी ताकत है। इसे हम बनाकर रखेंगे।
सिंगर ने कहा, लाल किले पर जो झंडा फहराया गया वो भाईचारा नहीं था। हमारे लिए सारे झंडे एक हैं। हम किसान के हक के लिए यहां बैठे हैं। किसान इससे ऊपर उठकर पहले दिन से आंदोलन से जुड़े हैं। सिंगर ने कहा कि वह हर तरह से आंदोलन को आगे बढ़ाने में योगदान देंगी। अपनी बात खत्म होने पर सिंगर ने टिकैत के पैर छुए। इस दौरान धरने पर बैठे किसान जोश में आ गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 66 दिन शनिवार को पूरे हो गए हैं। शनिवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में PM मोदी के बयान के बाद किसानों ने कहा कि उनकी तरफ से सरकार के साथ बातचीत के दरवाजे खुले हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी बयान में कहा गया, किसान दिल्ली तक चुनी हुई सरकार से अपनी बात कहने ही आए हैं। ऐसे में बातचीत के दरवाजे बंद करने का सवाल ही नहीं उठता।