वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ राहुल कंवल ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को राहुल कंवल ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल कंवल ने लिखा है कि सीपीएम के कार्यकर्ता खुलेआम संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या करने के नारे लगा रहे हैं। 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में बड़ी संख्या में लोग नारे लगाते हुए जा रहे हैं। ये लोग मलयालम में नारे लगा रहे हैं लेकिन वीडियो में अंग्रेजी सबटाइटल्स भी हैं।
वीडियो में सबटाइटल्स लिख कर आ रहे हैं उसके हिसाब से इस वीडियो में कहा जा रहा है कि, ‘कुत्तों की औलादों हिम्मत है तो आओ और हमसे लड़ो। इतना याद रखना अगर हमें किसी को भी मारना हो तो हमें ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमें नागपुर जाने की जरूरत नहीं है, हम जिसको चाहे उसका कत्ल कर सकते हैं। कुत्तों इतना याद रखना अगर तुम लोगों ने हमारे लाल झंडे के साथ खिलवाड़ किया तो अपनी माओं से कह देना कि वो तुम्हें भूल जाएं। एलमकोट गांव में ही तुमको काट के गाड़ देंगे। वहां आरएसएस का एक भी आदमी नहीं बचेगा, हम तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। इतना याद रखना कि ये कोई धमकी नहीं है हम जिसको चाहेंगे उसे मौत के घाट उतार देंगे।’
Shocking video released of CPM activists threatening to kill Sangh workers. Brinda Karat denies they are CPM workers Kerala’s Killing Fields pic.twitter.com/DOpopvJdgj
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) August 4, 2017
राहुल कंवल ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ये भी लिखा है कि सीपीएम की नेता वृंदा करात ने कहा है कि ये लोग सीपीएम के कार्यकर्ता नहीं हैं। आपको बता दें कि केरल में आए दिन संघ और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते रहते हैं। ज्यादातर मामलों में ये भिड़ंत खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाती है।