शीना बोरा ने अपनी बचपन की एक सहेली से कहा था कि मीडिया के दिग्गज पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल के साथ उसकी शादी उसकी मां इंद्राणी के इस झूठ से पर्दा उठा देगा कि वह उसकी बहन है। सीबीआई द्वारा दाखिल ताजा आरोपपत्र में यह दावा किया गया है।

आरोपपत्र के मुताबिक शीना की सहेली संजना रकतीम ने बताया, ‘राहुल के साथ शीना की शादी से मुंबई में लोगों को यह पता चल जाएगा कि वह इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी है जो इंद्राणी के स्टेटस को प्रभावित करेगा।’ इंद्राणी शीना हत्या मामले में मुख्य आरोपी है। उसे 26 अक्तूबर, 2009 को भेजे ईमेल में शीना ने कहा, ‘मैं अपनी मां से संपर्क में नहीं हूं। वह बदल नहीं सकती।’ सीबीआइ ने इस मामले में 16 फरवरी को दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया था। रकतीम ने बताया कि शीना ने उसे और उसके पति को राहुल से अपने प्रेम संबंध के बारे में तथा इंद्राणी के सख्त ऐतराज के बारे में 2010 में बताया था।