बीते दिन ही बिहार के गया और पटना से जाने वाली मेमू ट्रेन में कंटर वायर गिरा था, जिसके चलते 3 लोगों की मौत और 40 घायल हो गए थे और अब खबर आ रही है कि गया में यात्रियों से भरी एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर भी सवार थे। इस बात की जानकारी स्वयं शशि थरूर ने ट्सविटर पर दी।
Mid-air drama: my @airindiain flight from Gaya to Delhi via Varanasi developed problems and made an emergency return to Gaya. Everyone’s OK.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 15, 2016
जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया का विमान AI 433 गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही 8 मिनट के बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद विमान को गया एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में कुल 127 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवाल थे।
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर गया एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इस घटना के बाद थरूर ट्रेन से दिल्ली के रवाना हो गए हैं। विमान में आई खराबी की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि विमान में याात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।