सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम समाज के निचले तबके के विकास के लिए काम करते रहेंगे। ऐसे में हमारी पार्टी के सभी 6 विधायक द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देंगे।
ओपी राजभर ने क्या कहा- राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कही। जब गृह मंत्री मुझसे ये बात कह रहे हैं, जबकि मेरी कोई औकात नहीं। ऐसे में हमने द्रोपदी मुर्मू जी को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “उन्हें मेरे वोटों की जरूरत नहीं है। मैं तो उनका इंतजार करता रहा लेकिन उन्हें मेरे समर्थन की जरूरत नहीं है।”
ओपी राजभर ने सपा के साथ रिश्तों पर कहा कि हमने उन्हें जनता के बीच जाकर मेहनत करने की सलाह दी। लेकिन हम निचले तबके से आते हैं। ऐसे में हमारी सलाह से ‘बड़े लोगों’ को दिक्कत होती है, तो आगे से हम कोई सलाह नहीं देंगे। वहीं उनसे सवाल हुआ कि क्या वो सपा के साथ गठबंधन में अभी हैं?
इसपर ओपी राजभर ने कहा कि हम सपा के साथ गठबंधन में अभी तो हैं और जबतक वो(अखिलेश यादव) रखेंगे तबतक गठबंधन में रहेंगे। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में हमारा समर्थन आदिवासी महिला उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को मिलेगा।
वहीं सपा द्वारा फॉर्च्यूनर गिफ्ट देने पर राजभर ने कहा कि मुझे सपा ने कोई फॉर्च्यूनर नहीं दिया है। मेरे पास दो इनोवा है, उसी से चलता हूं। मेरे पास कोई फॉर्च्यूनर नहीं है और न ही कभी फॉर्च्यूनर से चला हूं, क्योंकि फॉर्च्यूनर कमर तोड़ देती है।
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव नवरत्नों से घिरे हुए हैं। उनके नवरत्न अपना बूथ भी नहीं जीता सकते हैं। उनके नवरत्न लोगों के बीच ग्राउंड पर नहीं जाते है। मुझे उनकी सलाह की जरुरत नहीं है। मेरी अपनी पार्टी है।
सपा का दावा- दी थी राजभर को फॉर्च्यूनर गिफ्ट: सपा की तरफ से दावा किया गया है कि पार्टी की तरफ से ओपी राजभर को तोहफे में फॉर्च्यूनर कार गिफ्ट की गई थी। जोकि समाजवादी पार्टी के सचिव के नाम पर रजिस्टर है। ऐसे में ओपी राजभर के एसी वाले बयान पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राजभर खुद पार्टी की दी हुई एसी कार में चलते हैं और दूसरों को नसीहत देते हैं।
कोई फॉर्च्यूनर कार नहीं दी गई: ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने सपा के बयान पर कहा कि सपा की तरफ से पार्टी प्रमुख ओपी राजभर को कोई फॉर्च्यूनर कार नहीं दी गई। ओम प्रकाश राजभर अपनी इनोवा कार से चलते हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इसी साल की शुरुआत में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में एक साथ ताल ठोकी थी। लेकिन अब दोनों दलों के बीच रिश्तों में खटास नजर आ रही है।